जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के बहुचर्चित बने ब्यूटी पार्लर संचालिका अनिता चौधरी हत्याकांड के मामले में तेरहवें दिन भी पुलिस और पकड़े गये मुख्य आरोपी के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है। तीन दिन से गिरफ्तार आरोपी अब तक पुलिस को पूछताछ में हर बार नया बयान देकर गुमराह करता नजर आ रहा है। दूसरी तरफ परिजन भी अभी तक मामले का पूरा खुलासा पुलिस के नहीं करने के चलते पोस्टमार्टम के लिये तैयार नजर नहीं आ रहे है।
पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से पूछताछ कर रही है। अलग अलग तरीके से अधिकारियों की तरफ से पूछताछ जा रही है लेकिन आरोपी भी बार बार बयान बदल रहा है। विरोधाभाषी बयान से पुलिस खुद पेशोपेश में है।
इस संगीन मामले में अब तक आरोपी से डीसीपी राजर्षी राज वर्मा के अलावा पांच आरपीएस अधिकारी, चार एडीसीपी और एक एसीपी और जांच अधिकारी सरदारपुरा थानाधिकारी भी कर पूछताछ कर रहे है। मगर बार-बार बयान बदलने पर हो रही पूछताछ करने वाली पुलिस टीम के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। मामले में किसी अन्य का हाथ है या नहीं इस बारे में पुलिस भी स्पष्ट तौर पर नहीं कह पा रही है।
अब तक जांच में पुलिस ने हत्या का कारण लूट का इरादा ही बताया है। नशे की अत्यधिक डोज दिए जाने से अनिता बेहोश हो गई थी, जिस कारण डर के मारे गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर शव को टुकड़े कर गाड़ दिया था। अभी तक जांच में यह भी स्पष्ट दिख रहा है कि हत्या का आरोपी खुद गुलामुद्दीन ही है। मामले में उसकी पत्नी आबिदा और उसकी सहेली सुमन से भ्ीा पुलिस पूछताछ कर चुकी है। आबिदा ने पहले ही खुद को बेकसूर होना बताया था।
धरना जारी है :
वहीं अनिता चौधरी के परिजनों और समाज बंधुओं की ओर से इस मामले को लेकर पहले पाली रोड पर तेजा मंदिर और अब कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में मंदिर पर धरने पर बैठे है। आज तेरहवें दिन भी पोस्टमार्टम को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। साक्ष्य नष्ट होने के आसार भी बने है। परिजन सीबीआई जांच के साथ एक करोड़ मुआवजा की मांग कर रहे है।
(Udaipur Kiran) / सतीश