Uttar Pradesh

लेखपाल संग मारपीट के विरोध में लेखपालों का प्रदर्शन

विरोध जताते लेखपाल

ज्ञापन सौंपा, कहा-न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

झांसी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनाबारा निवासी लेखपाल और उसके परिजनों की मारपीट करने से आक्रोशित लेखपालों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी और कठोर कार्यवाही की मांग की। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्यवाही नहीं की गई तो लेखपाल आंदोलन करेंगे।

सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष जयहिंद यादव के नेतृत्व में दर्जनों लेखपाल कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि मोठ में तैनात लेखपाल अतर सिंह पाल अपने परिवार के साथ गुमनावारा में निवास करते है। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में रहने वाला दबंग उनके घर के सामने रास्ते में जानवरों को बांध कर रास्ता अवरुद्ध कर देता है और जानवरों से राहगीरों और उनके परिवार को खतरा बना रहता है। इसकी उन्होंने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने से दबंगों के हौसले बुलंद है। उनका आरोप है कि दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेखपाल ओर उनके परिवार की 9 तारीख को मारपीट कर दी। घटना की शिकायत होने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। सभी लेखपालों ने ज्ञापन के माध्यम से कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो सभी लेखपाल आंदोलन करेंगे। इस दौरान दर्जनों लेखपाल उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top