Haryana

हिसार : जाम से गुस्साए कार चालक ने एसपीओ पर किया गाड़ी चढ़ाने का प्रयास 

हांसी में खच्चर रेहड़ी को टक्कर मारता कार चालक।

पुलिस कर्मियों से घिरा देख रिवर्स गियर में कार को भगा ले गया चालक

गाड़ी को पकड़ने के प्रयास में पुलिस कर्मी को आई चोटें

हिसार, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । हांसी में बड़सी गेट के समीप जाम के दौरान एक कार चालक की दबंगई का सीसीटीवी विडियो सामने आया हैं। इसमें कार चालक खच्चर रेहड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास करता है तो जब बड़सी गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने अपनी गाड़ी को ड्यूटी पर तैनात एसपीओ के उपर चढ़ाने का प्रयास किया। एसपीओ ने गाड़ी के बोनट पर कूदकर अपनी जान बचाई।

इसके बाद कार चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित अपनी गाड़ी को करीब 20 मीटर दूर तक चलाकर ले जाता हैं लेकिन जब आगे जाम व अन्य पुलिस कर्मियों को अपनी ओर आते देख कार चालक अपनी गाड़ी को रिवर्स गियर में डालकर मौके से भागने में कामयाब हो गया लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी के फोटो व घटनाक्रम की विडियो बना ली। सारी घटना बड़सी गेट के बाहर दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस कर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में से गाड़ी को रिवर्स गियर में भगा ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपीओ राकेश कुमार ने बताया कि वह सोमवार को रोजाना की तरह बडसी गेट पर ड्यूटी दे रहा था कि दोपहर करीब दो बजे बड़सी गेट पर जाम लग गया। जब वह जाम खुलवाने का प्रयास कर रहा था तो वहां सड़क पर एक खच्चर रेहड़ी लगी हुई थी जिसमें वह खल बिनौले की बोरियां लोड कर रहा था कि इसी दौरान एक कार चालक ने उसकी रेहडी में टक्कर मार दी। रेहड़ी में टक्कर मारने के बाद जब कार चालक वहां से भागने लगा तो मैंने कार चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने मेरे उपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह उसने गाडी के बोनट पर कूद कर अपनी जान बचाई और बोनट पर बैठे हुए ही कार को रोकने का प्रयास करने लगा।

इस दौरान बड़सी गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे बोनट पर लटके हुए देखा तो उन्होंने कार का पीछा कर रोकने का प्रयास किया। जब कार चालक ने अपनी कार नहीं रोकी तो पुलिसकर्मी ने कार का शीशा तोड़ कार में बैठने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान आगे बड़सी गेट पर जाम देख चालक ने अपनी कार को रिवर्स गियर में डाला वह कार में चढ़ने वाले पुलिसकर्मियों को करीब 20 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया इस दौरान कार की खिड़की पर लटका हुआ पुलिसकर्मी नीचे गिर गया। उसके कार चालक मौके से अपनी गाड़ी सहित फरार हो गए। इस दौरान कार से गिरने पर पुलिसकर्मी को काफी चोटें आई है। एसपीओ राकेश ने बताया कि गाड़ी के नंबर से पता चला है, कि कार जींद निवासी अनिल मलिक की है और वह सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं।

राकेश ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत एसएचओ ट्रैफिक पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि कार रजिस्ट्रेशन में दर्ज मोबाइल नंबर पर कार मालिक अनिल मलिक से बातचीत कर कार चालक व कार में सवार युवकों को पुलिस थाने में हाजिर होने के बारे कहा गया हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top