Haryana

हिसार : शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढक़र भाग लें विद्यार्थी : बीना यादव

प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के साथ विजेता विद्यार्थी।

हकृवि के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में हुआ फन गेम्स का आयोजन

हिसार, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान के अंतिम वर्ष (मॉड्यूल) के विद्यार्थियों की ओर से फन गेम्स का आयोजन किया गया। उपरोक्त महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रही। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना था। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन एवं भाईचारे की भावना कायम होती है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है और इस प्रकार के खेलों से हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। फन गेम्स में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लेमन रेस, थ्री लेग रेस, रिले रेस, बियर रेस, रिंग डांस आदि खेलों का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं विभाग कर्मियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ किरन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

खेल प्रतियोगिताओं के तहत ऑक्टोपस रेस में साक्षी, अंशुल, चांदवी, महक बियर रेस में मोनिका लेमन रेस में रजनी, थ्री लेग रेस में भूमिका, मीनाक्षी, वाटर टंबलर रेस में गर्विता, रिले रेस में सोनिका, हर्षिणी, सृष्टि, मीनाक्षी, रिंग डांस में चाहत विजेता रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top