सिरसा में अब तक 185 मामले
सिरसा, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला में डेंगू का प्रकाेप लगातार बढ़ रहा है। रविवार की रात यहां डेंगू के चपेट में आई 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जिसका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। सिरसा में अब तक डेंगू के 185 से अधिक मरीज सामने आए हैं। प्रशासन द्वारा शहर में फॉगिंग करवाई जा रही है, लेकिन हर गली में फॉगिंग नहीं हो रही। कर्मचारी मोहल्ले की मेन सड़क पर ही फॉगिंग करके चले जाते हैं, जिससे मच्छर नहीं मरते,जबकि प्रशासन को शहर की हर गली में फॉगिंग करवानी चाहिए।
डेंगू से बच्ची की मौत को लेकर सिविल सर्जन एमके भादू ने कहा कि बच्ची का शहर के कई प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिस अस्पताल में बच्ची दाखिल थी, वहां के डॉक्टर मौत का कारण डेंगू बता रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में डेंगू के केस की रोकथाम के लिए वेक्टर पाठ्यक्रम गतिविधियां व डेंगू पॉजिटिव घरों के आसपास फॉगिंग की जा रही है। इसकी जिम्मेदारी शहरी स्थानीय निकायों को सौंपी गई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं पर फॉगिंग का जिम्मा है।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर