Uttar Pradesh

सीएम योगी के बयान के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा,बीएचयू के सिंहद्यद्वार पर प्रदर्शन

वाराणसी में सपा का प्रोटेस्ट: फोटो बच्चा गुप्ता

—दिया नारा, यहां न दिखें भाजपाई… छात्राएं है घबराई…

वाराणसी,11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई…को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया हैं । प्रदेश सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया में निशाना साधने के साथ कार्यकर्ता सड़क पर भी उतर आए हैं। सोमवार को लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने लंका स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर प्रदर्शन कर सरकार को निशाने पर लिया। कार्यकर्ताओं ने बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बहाने सीधे मुख्यमंत्री पर हमला बोला। गैंगरेप के तीनों आरोपितों की भाजपा नेताओं के साथ की तस्वीरों को लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि ‘यहां न दिखें भाजपाई… छात्राएं हैं घबराई…।’ प्रदर्शन में शामिल सपा नेत्री अधिवक्ता पूजा यादव ने मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि सब लोग जानते हैं कि बीएचयू में गैंगरेप करने वाले भाजपा आईटी सेल के तीनों पदाधिकारी अपनी पार्टी में क्या स्थान रखते हैं। इनकी तस्वीरें भाजपा के बड़े नेताओं के साथ क्या इशारा करती है। लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने भी बीएचयू गैंगरेप को लेकर सरकार को निशाने पर लिया।

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। यह सपा का नया ब्रैंड है। ये बेटी-बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं। वर्ष 2012 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था। एक बार मैं मुजफ्फरनगर आया था, तब एक नौजवान भीड़ से कह रहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा। मुख्यमंत्री के इस बयान के खिलाफ पूरी समाजवादी पार्टी पोस्टरवार कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top