शिमला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में समोसों की सीआईडी जांच पर सियासी घमासान जारी है। भाजपा इसे लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं सूक्खु सरकार में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है औऱ भाजपा हिमाचल को बदनाम करने का काम कर रही है।
संजय अवस्थी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन से शुरू कर हिमाचल को स्वावलंब बनाने की ओर मुख्यमंत्री प्रयासरत हैं लेकिन विपक्ष दो वर्षों के कार्यकाल में जो भूमिका निभानी है, उससे हिमाचल की लोकतांत्रिक परंपरा को आघात पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्षों में भाजपा एक भी मुद्दा ढूंढ नहीं पाई। यह पहली सरकार है जिस सरकार के एक भी नेता पर दो सालों में कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। भाजपा प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश के स्वच्छ पर्यावरण को दूषित करने का काम किया जा रहा है। भाजपा अपने कार्यकाल को भूल गई है। भाजपा इन्वेस्टर मीट के नाम पर 19 करोड रुपए खर्च किए यही नहीं जनमंच में 6 करोड़ के फुल्के भी खा गए और प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाला गया ।
संजय अवस्थी ने राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने अभी-अभी भगवा चोला पहना है वह अपने को कांग्रेस का सलाहकार कहते रहे हैं। कांग्रेस के नाम पर अपना बजूद बनाया और बाद में कांग्रेस को खोखला करने का काम कांग्रेस में रहकर किया। आज वह भारतीय जनता पार्टी में जाकर वहां पर भी वही कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा