RAJASTHAN

मुझे भरोसा दिया-गोल्डी और गोदारा को भारत लाकर गोली मारेंगे : गोगामेड़ी की पत्नी

बाड़मेर में सोमवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी प्रतिमा अनावरण व स्मारक स्थल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करतीं गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत।

बाड़मेर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने सोमवार को कहा कि पति के मर्डर केस में चार्जशीट पेश कर दी गई है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के नाम हत्याकांड में हैं। उनके कनाडा में होने का अंदेशा है। सरकार ने भरोसा दिलाया था कि दोनों गैंगस्टर को जल्द पकड़ लेंगे।

हमें भरोसा दिया गया है कि गोल्डी और गोदारा को भारत लगाकर या तो उनका एनकाउंटर कर देंगे या फांसी की सजा देंगे। इस आश्वासन पर एक साल निकाल दिया है। आगे कोई गड़बड़ होती है तो करणी सेना अपने हिसाब से चलेगी। सेना के सदस्य क्या करेंगे यह तो समय बताएगा।

पांच दिसंबर को जयपुर स्थित आवास पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी। उनकी पहली पुण्यतिथि पर पैतृक गांव गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आदमकद मूर्ति लगाई जाएगी। साथ ही एक स्मारक का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सर्व समाज को न्योता देने सुखेदव सिंह की पत्नी शीला शेखावत पूरे प्रदेश में घूम रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को वे बाड़मेर पहुंचीं थीं। यहां चौहटन रोड पर एक होटल में सुबह 10.30 बजे उन्होंने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करने के बाद पत्रकारों से बात की।

शीला शेखावत ने कहा कि मूर्ति अनावरण और स्मारक स्थल को लेकर पोस्टर का विमोचन किया है। 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली पुण्यतिथि पर कार्यक्रम होगा। गोगामेड़ी में सुखदेवजी की आठ फीट की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। मैं सर्व समाज के लोगों को आने का न्योता देती हूं। गैंगस्टर लॉरेंस के एनकाउंटर पर इनाम रखने वालों को लेकर शीला शेखावत ने कहा कि किसी की हत्या पर इनाम रखने वालों से हमारा कोई सरोकार नहीं है। उनका संगठन अलग है। इनाम की घोषणा करना उनका व्यक्तिगत विचार है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लाखों लोग चाहते थे। कोई भाई क्या ऐलान करता है, यह उस पर निर्भर है। हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम छोड़ेंगे नहीं। हमें रास्ता जाम करना पड़े या भूख हड़ताल पर बैठना पड़े। आने वाले समय में हम रणनीति तय करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top