Jammu & Kashmir

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू से किया काम शुरू

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू से किया काम शुरू

जम्मू, 11 नवंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रशासनिक आधार को शीतकालीन राजधानी में स्थानांतरित करने की वार्षिक प्रथा के तहत सोमवार को यहां सिविल सचिवालय से काम करना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव, प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्षों ने भी जम्मू से अपना काम फिर से शुरू कर दिया है।

23 अक्टूबर को जारी सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, केवल प्रशासनिक सचिव और शीर्ष विभागाध्यक्ष ही दरबार स्थानांतरण के तहत श्रीनगर से जम्मू स्थानांतरित होंगे। आदेश के अनुसार श्रीनगर में सिविल सचिवालय भी चालू रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से चली आ रही वार्षिक स्थानांतरण परंपरा को 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान रोक दिया गया था। इस प्रथा में घाटी में कड़ाके की ठंड की स्थिति के कारण अक्टूबर से मई तक सरकार को श्रीनगर से जम्मू स्थानांतरित करना शामिल था।

केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पुनर्गठन के बाद अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने पहले 2009 से 2014 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था, जब यह अभी भी एक पूर्ण राज्य था।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top