Delhi

तस्करी के मामले में 18 लोग गिरफ्तार, हथियार और कार बरामद 

नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करी के मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मुल्ला कॉलोनी निवासी अरशद (22), मोहम्मद सुलेमान, अनुज उर्फ​मोनी, अर्जुन, आसिफ, सलमान अहमद, अजय, शिवम, रोहित बैसला, गौरव, अभय यादव, अंकित, हरेंद्र, चेतन शर्मा और मदन के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से चार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, आठ देसी कट्टे, एक देसी राइफल, 03 चाकू, 33 जिंदा कारतूस और एक चोरी की कार बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपित पहले से हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, जबरन वसूली, सेंधमारी, दंगा, चोरी, शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम (यूपी) के 50 से अधिक मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपितों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top