औरैया, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना कुदरकोट क्षेत्र में अलोपा देवी मंदिर के निकट पुरहा नदी पुलिया के पास कोई कुमाता नवजात शिशु को झाड़ियों में रखकर मौके से भाग गयी। एक महिला ने बच्चे को थाना कुदरकोट पहुंचाया। जहां से बच्चे को एम्बुलेंस द्वारा महिला सिपाही ईशा सिंह के साथ सीएचसी बिधूना पहुंचाया गया। बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है।
बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा पैदा होने के करीब एक घण्टे बाद ही नदी किनारे झाड़ियों में रखा गया होगा। सुबह होते ही नवजात शिशु के मिलने की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। जिसे देखने व अपनाने वालों की होड़ सी लगी हुई है। बताया गया कि बच्चे को अपने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम औरैया में तैनात हेड कांस्टेबल संजय बाबू भी प्रयासरत हैं। लेकिन इसके लिए लम्बी प्रक्रिया होने के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है।
स्टाफ नर्स हेमवती ने बताया कि अस्पताल में रात करीब 12:30 कांस्टेबल ईशा सिंह बच्चे को लेकर अस्पताल आयीं थीं। बच्चा ठीक है, फीड करा दिया, वैक्सीनेशन करा दिया, साफ सफाई करा दी है।
बिधूना सीओ भरत पासवान ने बताया कि महिला रात 11 बजे बच्चे को लेकर थाने आयीं थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें बच्चा पुलिया के पास झाड़ियों में मिला है। जिसके हम इसे लेकर अस्पताल आये हैं। 1898 हेल्प लाइन पर सूचना दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार