BUSINESS

एयर इंडिया ने देश के 20 प्रमुख हवाई अड्डों पर डिजीयात्रा को अपनाया 

डिजीयात्रा की फेशियल रिकग्निशन सिस्‍टम का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्ली, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइंस ने देश के 20 प्रमुख हवाई अड्डों पर डिजीयात्रा की फेशियल रिकग्निशन प्रणाली को अपनाया है। एयरलाइन ने यात्रियों से कहा है कि आप डिजीयात्रा के साथ हवाई यात्रा आनंद लें।

एयर इंडिया ने रविवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि डिजीयात्रा के साथ हवाई यात्रा का भविष्य इंतज़ार कर रहा है। यह सर्विस भारत के दिल्ली, बेंगलुरु, वाराणसी, कोलकाता, पुणे, विजयवाड़ा, कोचीन, हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, कोयंबटूर, गोवा डाबोलिम, इंदौर, पटना और विशाखापत्तनम हवाई अड्डों पर उपलब्‍ध है। यहां से घरेलू उड़ानों के लिए संपर्क रहित यात्रा का आनंद उठाने के लिए ऐप डाउनलोड करें और अभी रजिस्टर करें।

उल्‍लेखनीय है कि डिजी यात्रा केंद्र सरकार की एक पहल है। ये एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसके ज़रिए हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर आसानी से यात्रा करने में मदद मिलती है। इसमें चेहरे की पहचान (फ़ेस रिकॉग्निशन) और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया जाता है। डिजी यात्रा की मदद से यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबी कतारों में खड़े होने और दस्तावेज़ दिखाने की ज़रूरत नहीं होती।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top