मुरादाबाद, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा रविवार को पंचायत भवन में चित्रगुप्त जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उप्र सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि अपने समाज में एकजुटता ही हमारी पहचान होती है। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार देश और प्रदेश में बिना भेदभाव के जनहित व विकास के कार्य कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि योगी आदित्यनाथ द्वारा बंटोगे तो कटोगे का जो नारा दिया गया है, वह हमारे कायस्थ समाज पर भी लागू होती है। कभी कायस्थ समाज का भी देश में विशाल साम्राज्य था। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ओर देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कायस्थ समाज से ही थे। जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद ने युवाओं में जोश भरने के साथ भारत का परचम दुनिया फहराया। इस अवसर पर 50 कायस्थ रत्न से बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। संचालन दीपक सक्सेना, नीतू सक्सेना, शिल्पी सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल