Madhya Pradesh

इंदौर में ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन पर तकनीकी सहायता से हो रही कार्रवाई

इंदौर में ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन पर तकनीकी सहायता से कार्रवाई

– एक चौराहे पर ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने पर अगले चौराहे पर होगी रियल टाईम चालान वसूली

इन्दौर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर में ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन पर इंटीग्रेटेड ट्रैफ़िक मैनेजमेंट सिस्टम ( ITMS) ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। प्रशासन एवं पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्ती प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में स्मार्ट सिटी मिशन इन्दौर एवं ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को रसोमा चौराहे पर आईटीएमएस सिस्टम से चालानी कार्रवाई की गई।

जनसम्पर्क अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि इंदौर शहर में यातायात के नियंत्रण के लिये विगत दिनों आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक चौराहे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अगले चौराहे पर ही चालान काटे जाने की कार्रवाई किये जाने का निर्णय लिया गया था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशों के क्रम में इंदौर में इंटीग्रेटेड ट्रैफ़िक मैनेजमेंट सिस्टम ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि यह देखने में आ रहा था कि सिग्नल तोड़ने पर ऑटोमेटिक चालान जेनरेट तो हो जाते हैं लेकिन चालान जमा करने के सिस्टम में आवश्यक सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसके लिए यह निर्णय लिया गया था कि चालानी कार्रवाई रियल टाइम की जाये। वाहन चालक द्वारा एक चौराहे पर सिग्नल को तोड़ा जाता है तो अगले चौराहे पर संबंधित पर चालानी कार्रवाई करते हुए वसूली की जाये। इसी के तहत यह कार्रवाई प्रारंभ की गई। कलेक्टर ने आम नागरिकों से आव्हान किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और कार्रवाई से बचें।

रविवार को स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह एवं पुलिस उपायुक्त अरविन्द तिवारी द्वारा आईटीएमएस सिस्टम से चौराहे पर लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से चालानी कार्यवाही की गयी। दिव्यांक सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर आईटीएमएस के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर चालान बनाये जा रहे हैं। आज इस सिस्टम से रसोमा चौराहे से लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एमआर-9 चौराहे पर चिन्हित वाहनों के चालान बनाये गए एवं स्पॉट फाइन किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top