जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) ।जयपुर। प्रदेश में पारे में अब धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। प्रदेश के 23 शहरों का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। फलौदी , बाड़मेर और बीकानेर को छोड़कर बाकी शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शनिवार रात अधिकांश शहरों के पारे में गिरावट दर्ज की गई। 6 शहरों का पारा 15 डिग्री के नजदीक या उससे कम दर्ज किया गया। 11.2 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। मौसम विभाग के अनुसार 15 नवम्बर के बाद सर्दी अपने रंगत में आने लगेगी और लगातार पारे में गिरावट देखने को मिलेगी। पारे में गिरावट के साथ पश्चिम राजस्थान के शहरों में कोहरे का दायरा बढ़ने लगा है। बीकानेर और श्रीगंगानगर में सुबह कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा देखने को मिला।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौडगढ़, डबोक, पाली, जैसलमेर, जोधपुर सिटी, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, संगरिया, जालोर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और माउंट आबू का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 36.8 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 21.6 फलौदी व बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
जयपुर का पारा गिरा, बढ़ी सर्दी
जयपुर में सर्दी में इजाफा देखने को मिल रहा है। जयपुर के दिन और रात के पारे में मामूली गिरावट आई है। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और गिरावट आएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश