– महापौर ने किया 1 करोड़ 80 लाख का बजट पास
– शहर के मुख्य मार्गों के साईट ग्रीन बैल्ट का भी होगा ब्यूटीफिकेशन
गाजियाबाद, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । ठाकुर द्वारा स्कूल से हापुड़ चुंगी तक पूरी सड़क पर डेकोरेटिव पॉल लगाए जाएंगे। जिसका बजट 1 करोड़ 80 लाख महापौर सुनीता दयाल ने 15 वित्त आयोग से पास कर दिया है।
महापौर का कहना है कि यह डेकोरेटिव पॉल लगने से शहर की एक मुख्य सड़क बहुत ही सुंदर दिखने लगेगी और इसी प्रकार शहर के मुख्य रास्तों से साथ लगी ग्रीन बेल्ट का भी ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा। जिसके योजना महापौर एवं नगर नगर निगम अधिकारियों ने बना ली है और इस कार्य के होने से भी शहर सुंदर लगेगा।
यह ग्रीन बेल्ट में विभिन्न प्रकार के फूलों का परिवार, पशुओं के स्टेचू,लैंडस्केपिंग और अच्छी प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। जिससे शहर का साफ सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।
सुनीता दयाल ने बताया हापुड़ रोड पर अधिकतर वीआईपी मोमेंट रहता है,शहरवासियों का भी अधिकतर वहां से निकलना होता है और कलेक्ट्रेट होने के कारण शहर में बाहर से भी लोगों का आना जाना रहता है। यह सड़क सुंदर बनेगी तो शहर के प्रति अच्छा मैसेज जाएगा और इसी प्रकार ग्रीनबेल्ट का भी ब्यूटीफिकेशन होने से गाजियाबाद की सूरत बदल जाएगी,जिसकी योजना बनाई जा चुकी है और जल्द ही उसपर कार्य शुरू किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली