Delhi

90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड के राज की तरह हुई दिल्ली -मनीष 

नई दिल्ली, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि दिल्ली में जिस तरह रोजाना सुबह, दोपहर, शाम किसी न किसी इलाके से सरेआम पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग की घटनाएं और वीडियो सामने आ रहे हैं। व्यापारियों को खुलेआम वसूली की धमकी दी जा रही है। रविवार सुबह भी एक सर्राफा व्यापारी से रंगदारी का मामला सामने आया है। ऐसा लग रहा है कि भाजपा ने दिल्ली को उस स्थिति में पहुंचा दिया है, जिस स्थिति में कभी 90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज हुआ करता था। आज दिल्ली में गैंगस्टरों का खुला राज चल रहा है। कोई भी व्यापारी या सामान्य आदमी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। जिसका भी व्यापार थोड़ा अच्छा चल रहा होता है, उसे डर लगने लगता है कि अब किसी गैंगस्टर का फोन आ जाएगा।

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली के एक नागरिक के रूप में, एक राजनीतिक नेता के रूप में मुझे दुख होता है कि दिल्ली, जिसकी एक सुरक्षित राज्य के तौर पर पहचान बन चुकी थी। पेशेवर यहां आते थे, महिलाएं यहां आती थीं, व्यापारी यहां व्यापार करने में सुरक्षित महसूस करते थे। आज यहां खुलेआम रंगदारी चल रही है। कोई व्यापारी इस बात को नहीं कह सकता कि उसका बिजनेस बढ़ रहा है और वो किसी गैंगस्टर का फोन नहीं झेल रहा। लोगों को गैंगस्टरों के फोन आ रहे हैं। लोगों के शोरूम्स के सामने गोलियां चल रही हैं। भाजपा कोई एक दिन बता दे, जिस दिन दिल्ली में चारों तरफ इस तरह की घटनाएं न हो रही हों।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top