गुवाहाटी, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । छठ पर्व की समाप्ति के बाद रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार (11 नवंबर) को पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने दस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी रविवार को पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने दी है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टेशनों पर ट्रेनों में यात्रियों के लिए व्यवस्थित और सुचारू बोर्डिंग व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है। मुख्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की जगह और सीसीटीवी कैमरे के साथ प्रतीक्षा क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं।
11 नवंबर के लिए स्पेशल ट्रेनों का विवरण
ट्रेन संख्या 05744 (कटिहार-छपरा) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 16:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 00:20 बजे छपरा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05738 (कटिहार-गोमती नगर) स्पेशल कटिहार से 11.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार-दौरम मधेपुरा) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:00 बजे दौराम मधेपुरा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 20:30 बजे रवान होगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05741 (गोमती नगर – न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल ट्रेन गोमती नगर से 09:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05638 (सिलचर-नाहरलागुन) स्पेशल ट्रेन सिलचर से 13:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08:40 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 08181 (टाटानगर-कटिहार) स्पेशल टाटानगर से 22:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:15 बजे कटिहार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 08625 (पूर्णिया कोर्ट-रांची) स्पेशल पूर्णिया से 12.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07030 (सिकंदराबाद-अगरतला) स्पेशल सिकंदराबाद से 16:35 बजे रवाना होगी और 14 नवंबर को 03:10 बजे अगरतला पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05798 (जोगबनी-अमृतसर) स्पेशल ट्रेन जोगबनी से 20:20 बजे रवाना होगी और 13 नवंबर को 13:40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह