Uttar Pradesh

कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होगा ददरी मेला, लगेगा बालीवुड का तड़का

ददरी मेला की तैयारी देखते अधिकारी

बलिया, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला ऐतिहासिक ददरी मेला इस बार भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। लगभग एक महीने तक चलने वाले मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित बालीवुड का भी तड़का लगेगा।

मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि 14 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर सांस्कृतिक कार्यकम, भजन संध्या व ददरी मेला का थीम सांग लांच होगा। जिसमें प्रणव सिंह कान्हा, विमल बावरा, अंजली उर्वशी की प्रस्तुति व नृत्य की प्रस्तुति होगी। 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे चेतक प्रतियोगिता होगी। 20 नवम्बर की शाम सात बजे से कवि सम्मेलन होगा। जिसमें अरुण जैमिनी, स्वयं श्रीवास्तव, गजेंद्र प्रियांशु, भुवन मोहिनी, सर्वेश अस्थाना व विकास बौखल जैसे नामचीन कवि आ रहे हैं।

21नवम्बर को दोपहर एक बजे कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 24 नवम्बर को शाम सात बजे भोजपुरी नाइट्स में भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह होंगी। 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। एक दिसंबर को अल्ताफ राजा की कव्वाली व आठ दिसम्बर को ददरी महोत्सव के साथ मेले का समापन होगा। इस समारोह में बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा। जिसमें पार्श्वगायिका आकांक्षा शर्मा की प्रस्तुति होगी।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top