Bihar

 रेल समस्या को लेकर 14 नवम्बर को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक

अररिया फोटो:नागरिक संघर्ष समिति की बैठक

अररिया, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज में रेल समस्या और जाम की विकराल समस्या को लेकर आगामी 14 नवंबर को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी सफलता को लेकर नागरिक संघर्ष समिति की एक बैठक रविवार को पटेल चौक स्थित गुड्डू अली के कार्यालय में संपन्न हुई।

इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद व संचालन रमेश सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से धरना प्रदर्शन का संयोजक गुड्डू अली को नामित किया गया। बैठक के संदर्भ में सचिव रमेश सिंह ने बताया कि सुभाष चौक केजे 65 पर ओवरब्रिज निर्माण, पुराना रेलवे फाटक ज्योति मोड़ केजे 64 पर लाइट फुटओवरब्रिज निर्माण, पटेल चौक केजे 63 पर अंडरपास निर्माण अविलंब निर्माण हेतु एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। जिसमें विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया हैं।

अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहां कि मांग पूरी होने तक क्रमबद्ध प्रदर्शन जारी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, पूनम पांडिया, राशिद जुनैद, ब्रजेश राय, गुड्डू अली, ईरशाद सिद्दीकी, विजय कुमार, मुकेश कुमार, हरिकिशन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top