Uttar Pradesh

नहाते समय बंधी में डूबने से दो बच्चों की मौत

बंधी में डूबे बच्चों की फाइल फोटो

– छठ पर्व पर आपनी बुआ के घर आए थे दोनों

मीरजापुर, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के बलुआ बजाहुर गांव में रविवार को बंधी में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। अदलहाट थाना क्षेत्र के भाईपुर खुर्द गांव निवासी शंकर पटेल की पुत्री आरूषी (10) व पुत्र कार्तिक (08) छठ पर्व पर अपनी बुआ के घर आए थे। रविवार को परिवार के अन्य बच्चों के साथ दोनों बंधी पर नहाने गए थे। बंधी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बताया कि घटना की सूचना पर चुनार पुलिस बल के साथ वे मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top