Uttrakhand

हरिद्वार भी है वायु प्रदूषण की चपेट में

हरिद्वार में धुंध में छिपा सूरज

हरिद्वार, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में दीपावली पर्व बीतने के 10 दिन बाद भी वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है। हरिद्वार में एक्यूआई 166 है, जिसके चलते धर्मनगरी के बाशिंदे प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं।

दीपावली और छठ पर्व पर उपजा प्रदूषण हरिद्वार के क्षितिज पर भी दिखाई दे रहा है, जिससे धूप कमजोर बनी हुई है। हालांकि हरिद्वार के लिए यह अच्छी बात है कि यहां एक्यूआई लेवल बिना प्रयासों के ही ऋषिकेश से नीचे के स्तर पर आ गया है। उत्तराखंड के सर्वाधिक खराब एयर क्वालिटी वाले जिलों में फिलहाल देहरादून का एक्यूआई 276 के आसपास बना हुआ है। जो दीपावली पर तीन सौ पार था। दूसरे नंबर पर ऋषिकेश है जहां आज का वायु गुणवत्ता स्तर 181 है और हरिद्वार के 166 के स्तर से 15 पांइट ऊपर है। जबकि दीपावली के आसपास ऋषिकेश का एक्यूआई हरिद्वार से करीब 50 पांइट नीचे था। उत्तराखंड के घटिया एक्यूआई वाले नगर काशीपुर में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है और यहां का एक्यूआई 142 के स्तर पर बना हुआ है।

ज्ञातव्य है कि सौ से ऊपर का एक्यूआई अस्वास्थ्यकर है। ऐसा हरिद्वार में केवल दिसंबर जनवरी में ही होता है जब एक्यूआई स्तर डेढ़ सौ से नीचे आ पाता है। हरिद्वार में चारों तरफ हरियाली के बावजूद लोगों को स्वच्छ हवा नहीं मिल पा रही है।

_______________

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top