Madhya Pradesh

नर्मदापुरम:  तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराई, 10 बच्चियों समेत 12 लोग घायल   

नर्मदापुरम, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन रफ्तार का कहर लाेगाें पर माैत बन कर मंडरा रहा है। ताजा मामले मेें नर्मदापुरम में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बाेलेराे अनियंत्रित हाेकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाेलेरा सवार दस बच्चियाें समेत 12 लाेग घायल हुए है। सभी घायलाें काे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बाेलेराे सवार 10 बच्चियां और दाे पुरुष जिला रायसेन के ग्राम हाकम खेड़ी से महाराष्ट्र जा रहे थे। सभी लाेग रविवार सुबह 4 बजे घर से निकले थे। इस दाैरान 9.30 बजे जैसे ही वाहन औबेदुल्लागंज के बैतूल नेशनल हाईवे-46 पर चंद्रपुरा पुलिया के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित हाेकर फोरलेन के साइड में डिवाइडर से टकरा गई। 10 बच्चियां और ड्राइवर और एक वयस्क व्यक्ति घायल हुआ है।हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर डायल 100 पुलिस और देहात थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा। घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। घायलों में दो को ज्यादा चोटें आई है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top