HEADLINES

ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने ईवी रैली को दिखाई हरि झंडी

मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। भारत को स्वच्छ और बिजली चालित परिवहन व्यवस्था की दिशा में ले जाने के उद्देश्य के साथ यह रैली आयोजित की गई है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीईएसएल (कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड) के ‘ईवी ऐज ए सर्विस’ कार्यक्रम के दौरान ट्रैक्टर की सवारी की। उन्होंने साइकिल भी चलाई। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज ‘ईवी एक सेवा के रूप में’ कार्यक्रम एक नेक काम के लिए शुरू किया गया है। दिल्ली में इस तरह की पहल की जरूरत थी। पहले चरण में हम सरकारी वाहन बनाएंगे जिसमें सरकारी अधिकारियों के वाहन भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उद्योगों, निर्माण कार्यों और परिवहन से वातावरण में कृत्रिम रूप से कार्बन डाइऑक्साइड और धूल कणों की मात्रा बढ़ गई है। इससे प्रदूषण बढ़ा है, जिसे कम करने के लिए विभिन्न प्रयोग किए जा रहे हैं और इनमें से एक ई-वाहन हैं। खट्टर ने कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने का एक प्रयास वाहनों को ई-वाहनों में बदलना है। केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में ईवी को लेकर कई कार्यक्रम हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top