– विधायक जीतू गोस्वामी की गाड़ी पर बदमाशों ने की फायरिंग
नगांव, (असम), 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा उपचुनाव के दौरान सामागुरी में चुनावी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में शनिवार की देर शाम सामागुरी के मारीपुठिखैती में गोलीबारी की घटना हुई। भाजपा की एक रोड मार्च के दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलाईं। मार्च के दौरान विधायक जीतू गोस्वामी, सुरेश बोरा और कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
बदमाशों ने विधायक जीतू गोस्वामी की गाड़ी पर फायरिंग की। हालांकि, विधायक उस समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे। वह उस समय अन्य सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के साथ मार्च करने में व्यस्त थे। गोलियां किस दिशा से चलाई गईं इसपर सवाल उठ रहे हैं।
ज्ञात हो कि भाजपा की रैली मगुरीमारी से लाटनी तक जा रही थी। मारिपुतिखैती पहुंचते ही अचानक बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश