Madhya Pradesh

 एक अनूठी पहल, प्रयागराज में महाकुंभ को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने की जा रही थाली संग्रह 

प्रयागराज में महाकुंभ को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने की जा रही थाली संग्रह

जबलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में आयोजित आगामी महाकुंभ को देखते हुए उसकी तैयारियां शुरू हो गयी है। इस महाकुंभ में देश के लाखों ग्रामों, विश्व के 75 देशों से लगभग 35-40 करोड़ श्रद्धालुओं के आनें का अनुमान है। इसको देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा जनसहयोग से सुभद्रा बस्ती राईट टाऊन में थालीयों का संग्रह किया गया । इस थाली संग्रह का उद्देश्य यह है की कुंभ में श्रद्धालुओं को प्लास्टिक के डिस्पोजल सहित अन्य ऐसी वस्तुएं जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचती हैं का उपयोग न करना पड़े । श्रद्धालु इन थालियां में ही भोजन करें। इस कार्य से हजारो टन नुकसान दायक कचरा बच जाएगा।

इस अवसर दुर्गा प्रसाद ग्यारसिया, विभाग सहसंयोजक मनोज कुशवाहा,डा बी के पांसे ,देवेन्द्र शुक्ला, प्रकाश पवार, प्रदीप चतुर्वेदी, प्रकाश सोनी,महेश रोहरा, राहुलदुबे ,सपन बैगड, जितेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद चौधरी ,विजय वर्मा कीउपस्थिति में थाली प्रदान की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top