कठुआ 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस की सरकार बनी और सरकार बनने के बाद पहली बार विधानसभा सत्र लगाया गया। जिसमें सभी दिन हंगामे में ही गुजरे।
वहीं विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव जसरोटिया शनिवार को वापस कठुआ पहुंचे हैं जिनका जसरोटा और कठुआ की जनता ने जोरदार स्वागत किया। राजीव जसरोटिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष दर्जे की मांग करने वालों का मुख्य उद्देश्य फिर से पत्थरबाजी, फिर से आंतकवाद को बढ़ावा देना, कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से भागना, टूरिज्म को समाप्त करना ऐसे कई मुद्दे हैं जो इस विशेष दर्जे की वजह से फिर से जम्मू कश्मीर में पनप सकते थे। जिसके लिए हमारे 28 विधायकों ने विधानसभा सत्र में हल्ला बोला। लेकिन नेशनल कांफ्रेंस की सरकार ने मार्शल एक्ट लगाकर उनके साथ जो बर्बरता की है उसका जवाब जम्मू कश्मीर की जनता देगी।
उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर के 28 विधायक जो चुनकर विधानसभा में गए हैं उनका काम मात्रा गली नालियां बनाना नहीं है वे अपने संविधान की रक्षा भी करेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस जम्मू कश्मीर को एक नई दिशा दी गई थी उसे बरकरार रखना है, इसके लिए भाजपा के सभी विधायक अपने प्राणों की आहुति देने के लिए भी तैयार हैं। जसरोटिया ने कहा कि 370 अब इतिहास बन चुका है, अब वापस नहीं आएगा, एनसी कांग्रेस अब जितना भी जोर लगा ले यह मुमकिन नहीं है और इसे भाजपा के 28 विधायक उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया