Uttar Pradesh

जिला अस्पताल में 200 से अधिक वायरल के मरीज भर्ती

किशोरी की उम्र पता करने के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया मेडिकल

ओपीडी में भी वायरल के मरीजों की संख्या बहुत अधिक है : प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक

मुरादाबाद, 9 नवम्बर (Udaipur Kiran) । ठंड बढ़ने के साथ ही वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। मुरादाबाद का जिला अस्पताल वायरल फीवर के मरीजों से भर गया है। 200 से अधिक वायरल के मरीज भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है। सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पताल एवं क्लीनिक में भी मरीजों की भीड़ जुट रही है। शनिवार को ओपीडी में वायरल के 250 से अधिक मरीजों को देखा गया, जिसमें 25 मरीजों की स्थिति को देखकर उन्हें भर्ती किया गया।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि कि इस बार के वायरल फीवर में आठ से 10 दिन का समय लगने के साथ ही मरीज की हड्डियों में भी दर्द रहा रहा है। कई मरीजों मरीजों में पीलिया की शिकायत भी देखने को मिल रही हैं। आंखें पीली होने के साथ ही पेशाब भी पीला हो रहा है। ऐसे में मरीज भी घबरा रहे हैं कि यह क्या परेशानी हो रही है।

शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में फिजिशियन डा. एनके मिश्रा ने करीब 240 मरीजों का परीक्षण किया। इसमें से 25 मरीजों को वायरल इंफेक्शन होने की वजह से खून की जांच के साथ ही वार्ड में भर्ती भी कराया गया। इसके अलावा बीती रात्रि शुक्रवार को वायरल के 52 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को ठंडे पेय पदार्थ से बचाव की सलाह दी गई। इसके साथ ही पौष्टिक आहार के सेवन पर जोर दिया गया।

अपर निदेशक एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. संगीता गुप्ता ने बताया कि वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ी है। हमारे यहां मरीज फुल हो चुके है। नए मरीजों के लिए हर दिन व्यवस्था बनाई जा रही है। जो ठीक हो रहे हैं उनकी छुट्टी दे रहे हैं। ओपीडी में भी वायरल के मरीजों की संख्या बहुत अधिक है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top