Uttar Pradesh

बनारस के  उद्योगपति को ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगना महिला को भारी पड़ा,गिरफ्तार

फोटो प्रतीक

वाराणसी,09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शिवपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली जालसाज महिला को ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को सारनाथ से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला शहर के एक उद्योगपति को ब्लैकमेल कर उनसे रंगदारी मांग रही थी। उद्यमी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने जांच में मामला सही पाए जाने पर महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान चर्चा रही कि आरोपित महिला पॉच शादी रचाकर सभी पतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा मोटी रकम वसूल चुकी है। महिला पर पहले भी कई पुरुषों के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाकर पैसे वसूलने के आरोप लगे हैं।

महिला कारोबारी का फर्जी दस्तावेज और फोटो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी कई आईडी से फेंक फोटो पोस्ट कर उनसे पैसा मांग रही थी। जब व्यापारी ने पैसे देने से मना किया तो उसने कारोबारी के खिलाफ शिवपुर थाना में दुष्कर्म और धोखाधड़ी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया। इस पर पीड़ित उद्यमी ने 12 अगस्त को सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस की विवेचना में मामला खुलते ही इस बार महिला का पासा पलट गया। विवेचक सारनाथ थाने के प्रभारी ने महिला के खिलाफ विधिक कार्यवाही की। आरोपित को उपनिरीक्षक विजेता,उमा जादौन,सिपाही पूजा पासवान सारनाथ कमिश्नरेट ने गिरफ्तार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top