RAJASTHAN

राजस्थान खेल नीति 2024 का ड्राफ्ट तैयार: 20 नवम्बर तक मांगे गये है सुझाव

राजस्थान खेल नीति 2024 का ड्राफ्ट तैयार:20 नवम्बर तक मांगे गये है सुझाव

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री बजट घोषणा संख्या 65 के तहत युवा शक्ति के सर्वागीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका और प्रदेश में प्रत्येक स्तर पर खेलों के प्रोत्साहन के लिए समुचित वातावरण तैयार करने के लिए राजस्थान खेल नीति-2024 लाने की घोषणा की गई थी।

शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के अध्यक्ष डा. नीरज के पवन ने बताया कि इस घोषणा की अनुपालना में प्रस्तावित खेल नीति में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, साइंस, एनालिसिस, काउसिलिंग और न्यूट्रीशन का समावेश किया गया है। इससे प्रदेश के खेलों को गति मिलेगी।

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि राजस्थान खेल नीति-2024 के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों, खेल संघों, खेलों से जुडे विभिन्न संगठन/संस्थाए, आमजन आदि के प्रतिक्रिया,सुझाव 20 नवम्बर 2024 तक आमत्रित किये गये है। वे अपने सुझाव ई-मेल पर भेजने का श्रम करें।

उन्होंने बताया कि राजस्थान खेल नीति-2024 का मसौदा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top