RAJASTHAN

सांसद मंजू शर्मा ने की हरिद्वार से आए ज्योति कलश रथ यात्रा की अगवानी

सांसद मंजू शर्मा ने की हरिद्वार से आए ज्योति कलश रथ यात्रा की अगवानी

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । व्यक्ति निर्माण-परिवार निर्माण- समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण का संदेश देने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से आई अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा का शनिवार को दुर्गापुरा में जोरदार स्वागत किया गया। यहां शांतिकुंज राजस्थान जोन समन्वयक गौरीशंकर सैनी, गायत्री परिवार राजस्थान जोन समन्यवक ओमप्रकाश अग्रवाल, गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के मुख्य ट्रस्टी धर्म सिंह राजावत एवं अन्य ने रथ में विराजित कलश की आरती उतारी।

दुर्गापुरा पुलिया के नीचे गायत्री चेतना केन्द्र दुर्गापुरा और विभिन्न समाजों तथा संस्थाओं के सौ से अधिक लोगों ने ज्योति रथ की अगवानी की। दुर्गापुरा बाजार, खवास जी का बाग, माता मंदिर मार्ग, चेतना केन्द्र दुर्गापुरा, श्रीजी नगर, अर्जुन नगर, मैन दुर्गापुरा, ग्रीन नगर, सुरेश नगर, डालडा फैक्ट्री रोड, महावीर नगर 1,जादौन नगर होते हुए मुक्तानंद नगर में विचार क्रांति का शंखनाद किया। महावीर नगर में सांसद मंजू शर्मा ने ज्योति कलश की अगवानी की।

गायत्री परिवार जयपुर उप जोन समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आए कलश में 2400 तीर्थ का जल और रज है। वहीं, अखंड ज्योति 1926 से प्रज्जवलित है। ज्ञान यज्ञ की ज्योति जलाने हम घर घर में जाएंगे, नया जमाना नया सवेरा इस धरती पर लाएंगे…, हम बदलेंगे युग बदलेगा- हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा…, मानव मात्र एक समान-एक पिता की सब संतान…जैसे जयघोष लगाते रथ यात्रा जिधर से भी गुजरी लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ज्योति कलश रथ रविवार को भी दुर्गापुरा की विभिन्न कॉलोनियों में घूमेगा। इसके बाद 11-12 को गुर्जर की थड़ी, स्वेज फार्म, रामनगर, सोडाला, 13 को त्रिवेणी नगर, जय जवान कॉलोनी, 14 को मालवीय नगर, जगतपुरा, 15-16 को निर्माण नगर, श्याम नगर, वैशाली नगर, चित्रकूट, पांच्यावाला, 17-18 को गांधीनगर, बजाज नगर, टोंक फाटक, बरकत नगर, महेश नगर, 19 से 21 नवंबर तक आगरा रोड से समस्त परकोटा, 22 से 24 नवंबर तक शास्त्री नगर, बनीपार्क, पानीपेच, अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, खिरनी फाटक, सिरसी रोड, कालवाड़ रोड में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जाएगी। 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक मानसरोवर, अग्रवाल फार्म, एसएफएस, सुमेर नगर,गोल्यावास, मांग्यावास, पत्रकार कॉलोनी का क्षेत्र कवर किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top