पूर्वी चंपारण,09 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के
रक्सौल रेलवे जंक्शन के रेलवे यार्ड में गिट्टी लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
मालगाड़ी नरकटियागंज से रक्सौल होकर आदापुर की तरफ जा रही थी।उक्त वाकया के बाद के रक्सौल यार्ड में कुछ देर के लिए रेल परिचालन बाधित रहा। हालांकि इससे सवारी ट्रेनों के परिचालन पर किसी भी तरह का असर नहीं हुआ। घटना के संबंध में बताया गया कि नरकटियागंज के तरफ से गिट्टी लदी मालगाड़ी आदापुर में गिट्टी गिराने के लिए जा रही थी, इसी क्रम में गाड़ी के रक्सौल यार्ड के लाइन नंबर 5 पर प्रवेश करने के दौरान रक्सौल के परेउआ मोहल्ला के समीप बेपटरी हो गयी।
मालगाड़ी बेपटरी होने की खबर मिलने के साथ ही, बचाव कर्मी दल मौके पर पहुंच मालगाड़ी को वापस से ट्रैक पर लाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेपटरी हुई मालगाड़ी को ट्रैक पर ला कर परिचालन को सुचारू किया गया। बचाव कार्य में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप, पीडब्लूआई, सीडब्लूएस एस के गुप्ता, सीएलआई अशोक सिंह, एसएसई संकेत एस के प्रेमी के अलावे अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार