Bihar

कटिहार रेलमंडल में एडीआरएम का औचक निरीक्षण: यात्री सुविधा और सुरक्षा पर ध्यान

स्टेशन का निरीक्षण करते हुए एडीआरएम

कटिहार, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह कटिहार स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक से तीन तक निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निरक्षण का मुख्य उद्देश्य स्टेशन पर यात्रियों के भारी भीड़ और रात्रि में उनको होने वाली असुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा कटिहार के अलावा बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन के बाहर स्थित रेल परिसर में बीते 30 अक्टूबर से आगामी 15 नवंबर तक ठहरने के लिए विशेष शिविर (टेंट) की व्यस्था की है।

इन शिविरों में यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था मुहैया कराई गई है, जिसमें 24 घंटे एक रेल अधिकारी को सुपरविजन हेतु डीपुट किया गया है। एडीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस दौरान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीएमआई रामप्रवेश यादव, स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर, अमित सागर सहित कई अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top