सोनीपत, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा
के विधायक पवन खरखौदा ने शनिवार को औचंदी बॉर्डर से हरियाणा रोडवेज की बस सेवा का शुभारंभ
किया। नारियल तोड़कर बस सेवा का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से खरखौदा
के बीच यात्रा करने वाले लोगों की मांग पर यह सेवा शुरू की गई है। यात्रियों को साधनों
की कमी के कारण आ रही परेशानियों को देखते हुए विधायक ने इस सुविधा को साकार किया।
विधायक
पवन ने बताया कि बस सेवा के तहत प्रतिदिन दो रूट होंगे। बस सुबह
7:50 बजे खरखौदा से औचंदी बॉर्डर तक जाएगी और 8:30 बजे वहां से झज्जर के लिए रवाना
होगी। वापसी में यह बस 10:48 बजे झज्जर से खरखौदा पहुंचेगी। दोपहर के समय यह 12:50
बजे खरखौदा से औचंदी बॉर्डर, 1:30 बजे औचंदी बॉर्डर से झज्जर और 3:35 बजे झज्जर से
खरखौदा चलेगी। इससे खरखौदा, पीपली, सैदपुर और आसपास के गांवों के निवासियों को सीधा
लाभ मिलेगा।
इस अवसर
पर मौजूद लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नई सेवा से उनकी यात्रा
संबंधी समस्याओं का समाधान हुआ है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि
हर नागरिक को यात्रा की सुगम सुविधाएं मिलें। रोडवेज विभाग इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी
बखूबी निभा रहा है, ताकि लोगों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना