CRIME

लूटपाट के चार बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

पुलिस के गिरफ्त में आरोपीगण

रायगढ़, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । खरसिया पुलिस को 06 नवंबर को हुई लूटपाट की घटना में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपिताें के पास से लूटा गया मोटोरोला मोबाइल और एक हजार नकदी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के ग्राम बंदोरा निवासी 23 वर्षीय धीरज गबेल ने 08 नवंबर को पुलिस चौकी खरसिया में शिकायत दर्ज कराया। उसने बताया कि 06 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे वह माेटरसाइकिल से खरसिया के पहाड़ी काली मंदिर घूमने गया था। मंदिर से लौटते समय मंदिर के नीचे पुराने गोदाम के पास चार अज्ञात युवकों ने उसे धमकाया और लूटपाट की। धमकाने के दौरान एक युवक ने ब्लेड दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर उसके मोटोरोला जी 51 मोबाइल (कीमत 14 हजार) और एक हजार नकद छीन कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग ने अज्ञात आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पीड़ित से आरोपिताें का हुलिया लेकर मुखबिरों को सतर्क किया गया, जिसके बाद आज मुखबिर की सूचना पर मौहापाली, खरसिया में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपिताें सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू, मोंटी चौहान, दिगंबर पटेल और जयनंद धर्मा ने लूटपाट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से घटना में प्रयुक्त ब्लेड, लूटा हुआ मोबाइल और नकदी बरामद की गई।

खरसिया पुलिस ने आरोपित सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू पिता छोटकू सोनवानी उम्र 21 वर्ष, मोंटी चौहान पिता गुलाब चौहान उम्र 19 वर्ष, दिगंबर पटेल पिता बरत राम पटेल उम्र 31 वर्ष, जयनंद धर्मा पिता भुवन लाल धर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सभी निवासी मौहापाली चौकी खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) को आज शनिवार काे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top