जोधपुर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट की भगत की कोठी थाना पुलिस ने नगर निगम का फर्जी पट्टा जारी करने के मामले में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि तिलक नगर उदयमंदिर निवासी मयंक पुत्र चंद्रप्रकाश वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है। वह नगर निगम में कर्मचारी है। इस संबंध में थाने में निजी सहायक उपायुक्त प्रथम नगर निगम जोधपुर के सुधीर प्रताप की ओर से मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया गया कि प्लॉट संख्या 871 जगदंबा कॉलोनी महेश छात्रावास के पीछे सरदारपुरा के भूखंड का फर्जी पट्टा जारी कर दिया गया। इसको लेकर 9 जनवरी 2024 और 2 फरवरी को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए लिखा गया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया जबकि पट्टा शाखा की ओर से किसी भी उजर प्रकाशन सूची में भी उसका कोई विवरण नहीं है। इस पर महापौर के फर्जी हस्ताक्षर में किए गए थे। इस पर आठ जून को रातानाडा के ऑफिसर मैस के सामने सामने शेर विलास कॉलोनी निवासी सुल्तान सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी से फर्जी पट्टा बनाने का मामला भगत की कोठी थाना में दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो जांच में आरोपी के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गत 29 जुलाई को आरोपित सुल्तान सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया था। सुल्तान सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसमें सामने आया कि उसने फर्जी पट्टा अपने साथी देवेंद्र सिंह के पास रखा था। इस मामले में अब मयंक वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश