—बुजुर्ग हुए गदगद, बोले ये है नई तकनीक का कमाल ,शिविर में 74 बुजुर्गों का बना कार्ड
वाराणसी,09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शनिवार को विधानसभावार शिविर लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गाकुंड में आयोजित शिविर में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी भी शामिल हुए। उन्होंने लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड वितरित किया। इस दौरान विधायक ने अपने मोबाइल से दो बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ उन्हें बनाना भी सिखाया। यह देख बुजुर्ग लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इस नई तकनीक की सराहना की। लाभार्थी रश्मि नगर निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा और सुदामापुर निवासी राधा देवी ने कहा कि ये कमाल की तकनीक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि आज शिविर में 74 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। पूरे जनपद में आज 1067 कार्ड बनाये गए। उन्होंने बताया कि जनपद में एक सप्ताह में बुजुर्गों के अभी तक 5056 कार्ड बने हैं। मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के नामांकन जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य होगा। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, मंडल प्रभारी डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, प्रमोद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सभासद अक्षयबर सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी