– महापौर ने साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर दिये निर्देश
– दुकानदारों को भी साफ-सफाई रखने और अतिक्रमण न करने की दी समझाइश
भोपाल, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । महापौर मालती राय ने द्वारा राजधानी भोपाल शहर में उत्कृष्ट साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महापौर राय ने शनिवार को भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था को निरंतर बेहतर से बेहतर बनाए रखने, कचरा, गंदगी तत्काल साफ कराने, आवश्यक मरम्मत संधारण कार्यों को तत्काल कराने तथा नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर राय ने अनेक दुकानदारों व रहवासियों से चर्चा की और दुकानों पर साफ-सफाई रखने, अतिक्रमण न करने तथा निगम की स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने के लिए समझाइश भी दी। इस दौरान अपर आयुक्तद्वय देवेन्द्र सिंह चौहान व रणवीर सिंह, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान, जोन अध्यक्ष पूजा शर्मा, पार्षद प्रियंका मिश्रा सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।
महापौर राय ने वार्ड क्रमांक 07 के अंतर्गत कोहेफिजा हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बीडीए कालोनी, अहमदाबाद पैलेस रोड, फिटनेस सेंटर तथा वार्ड क्रमांक 20 के अंतर्गत इतवारा, मंगलवारा, हम्मालपुरा, आजाद मार्केट आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोहेफिजा क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने, साफ-सफाई व्यवस्था की निरंतर मॉनीटरिंग करने और कहीं भी कचरा, गंदगी पाये जाने पर तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, नाला-नालियों की निरंतर सफाई कराने के निर्देश दिए। महापौर ने अहमदाबाद पैलेस रोड स्थित वार्ड कार्यालय के समीप नाले की मरम्मत संबंधी कार्य को तत्काल कराने के निर्देश भी दिए।
मालती राय ने जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 के इतवारा, मंगलवारा रोड, आजाद मार्केट आदि सहित सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने, रात्रिकालीन साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित कराने तथा स्वच्छता निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए। महापौर ने सकरी गलियों में कचरा एकत्र कर रहे रिक्शा का भी अवलोकन किया और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग ही परिवहन करने को कहा। महापौर राय ने अनेक स्थानों पर स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों से चर्चा की और निगम की स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहयोग करने समझाइश दी साथ ही दुकानदारों को समझाया कि वे अपनी दुकानों पर साफ-सफाई रखें, दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें, कचरा सदैव डस्टबिनों में ही डालें, इधर-उधर न फेंके और अतिक्रमण न करें।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत