Haryana

बुजुर्गों को समय अवश्य दें, बुजुर्गों से ही मिलेगा तजुर्बा व आशीर्वादःमिड्ढा

9 आरटीकेः 3 रोहतक में एक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करते डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा।

मिड्ढा बोले, कुछ पल मोबाइल छोडक़र परिजनों से हर रोज करें संवाद

जैड ग्लोबल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में की शिरकत, विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

रोहतक, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने नागरिकों काे आह्वान किया कि वह बुजुर्गों को समय देकर प्रतिदिन उनसे विचार-विमर्श करें। बुजुर्गों से ही हमें जीवन का तजुर्बा एवं आशीर्वाद मिलेगा। मोबाइल फोन ने परिवार के सदस्य के रूप में जगह बना ली है। मोबाइल फोन को कुछ समय के लिए छोडक़र हर रोज अपने परिजनों से बातचीत अवश्य करें। बच्चों को धार्मिक संस्कार तथा संस्कृति के बारे में जागरूक करें। डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा शनिवार काे जैड ग्लोबल स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करने के उपरांत सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्कूल की मैग्जीन एवं स्कूल द्वारा बनाए गए रोबोट का विमोचन किया।

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उनके पिताजी स्वर्गीय डॉ. हरिचंद मिड्ढा ने उन्हें धार्मिक कार्यक्रमों में साथ ले जाकर धर्म व संस्कृति से अवगत करवाने का कार्य किया। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट बनाने का संकल्प लिया है। हर नागरिक प्रधानमंत्री के सपने का साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में गीता महोत्सव के माध्यम से घर-घर गीता के संदेश को पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा के साथ-साथ प्राचीन संस्कृति का भी ज्ञान दें। उन्होंने कहा कि जैड ग्लोबल स्कूल शिक्षा, खेल के अलावा अन्य क्षेत्रों में अग्रणी है। विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए स्कूल द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा गीता के संदेश से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जैड स्कूल समूह निरंतर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है। हमें बच्चों को धर्म संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है। डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने शैक्षणिक व खेलों में उत्कृष्टड्ढ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top