Delhi

 कर्ज चुकाने के लिए चोरी की वारदात को दिया अंजाम, गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले के द्वारका साउथ थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 10 लाख कीमत के सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित एक कंपनी में ऑनलाइन डिलीवरी बॉय का काम करता था। इसके पास से सोने के आभूषण के अलावा हजारों की नकदी, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन और एक कार बरामद की गई है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार 20 अगस्त को द्वारका साउथ थाना में चोरी के मामले की एक शिकायत पुलिस को मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने गड़बड़ी की है। उस मामले में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की गई। एसएचओ संजीव मंडल की देखरेख में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की। पुलिस को आरोपित का जो मोबाइल नंबर मिला वह बंद था।

पुलिस टीम जब उसके घर पहुंची तो वह घर पर भी नहीं मिला। उसके बाद पुलिस टीम लगातार काफी समय तक उसके बारे में पता लगाने में जुटी रही। आखिरकार बीती देर रात हेड कांस्टेबल प्रवीण यादव को एक सूचना मिली कि आरोपित पालम गांव थाना इलाके में छिपा हुआ है। सूचना को पुख्ताकर पुलिस टीम ने एक घर में छापा मारा और आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के पकड़े जाने के बाद उसकी निशानदेही पर सोने के आभूषण के अलावा गाड़ी, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन व नकदी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top