कठुआ 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद ने अपनी संस्कृति, धर्म, संविधान और भारत से संबंधित अन्य क्षेत्रों के बारे में और अधिक जानने के लिए भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
भारत विकास परिषद कठुआ इकाई ने टाइनी स्कॉलर्स स्कूल कठुआ में भारत को जानो ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। दो वर्गों में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के करीब 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक विद्यालय से दो-दो विद्यार्थियों ने कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6वीं-8वीं) तथा वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9वीं-12वीं) में भाग लिया। भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में टाइनी स्कॉलर्स की कंप्यूटर विंग की टीम के कड़े प्रयासों से उनकी एमडी मनीषा गुप्ता और प्रिंसिपल मैडम रीना खजूरिया की देखरेख में कंप्यूटर तकनीक का उपयोग किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कठुआ के मुख्य शिक्षा अधिकारी मंगत राम शर्मा उपस्थित रहे। टाइनी स्कॉलर स्कूल की ध्वनि प्रिया और दानशी राणा ने पहला स्थान और एमएचएस डीएवी स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि आरएस गोल्डन स्कूल ने सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया जबकि आरएस गोल्डन स्कूल ने पहला और लिटिल एंजल्स स्कूल कठुआ ने दूसरा स्थान हासिल किया। एमएचएस डीएवी स्कूल कठुआ ने जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिए गए जबकि सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए। पूरे कार्यक्रम की मेजबानी प्रेरणा खजूरिया ने की जो प्रतियोगिता की स्कोरर भी थीं।
भारत विकास परिषद के सदस्यों एमडी मनीषा गुप्ता और प्रिंसिपल रीना खजूरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। सभी प्रश्न संगठन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा तैयार और पूछे गए थे। मुख्य संरक्षक प्रोफेसर डॉ राम मूर्ति शर्मा जी ने ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला और संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन बीवीपी कठुआ के सचिव कुलदीप गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन से हुई और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया