Uttar Pradesh

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन को यूजीसी की हरी झंडी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन को यूजीसी की हरी झंडी

मुरादाबाद, 9 नवम्बर (Udaipur Kiran) । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की उपलब्धियों में एक और आयाम जुड़ गया है। अब डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से भी स्टुडेंट्स टीएमयू में अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो- डीईबी ने विवि को 16 यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों को डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए संचालन की अनुमति दे दी हैं।

टीएमयू के सेंटर आफ डिस्टेंस एंड आनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो विपिन जैन ने शनिवार को बताया कि 16 पाठ्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति मिलना टीएमयू की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता का ही परिचायक है। सामान्यतः इतनी बड़ी संख्या में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पाठ्यक्रमों के संचालन की अनुमति नहीं मिलती है। यूजीसी-डीईबी ने टीएमयू की आंतरिक शैक्षणिक व्यवस्था की उच्च गुणवत्ता को इसका आधार बनाया है। टीएमयू में सभी पाठ्यक्रमों का संचालन विवि में स्थापित सेंटर आफ डिस्टेंस एजुकेशन एंड आनलाइन सेंटर के माध्यम से किया जाएगा। छात्र हित में इस बड़ी उपलब्धि पर विवि के कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अक्षत जैन के साथ ही विवि के कुलपति, प्रो. वीके जैन ने डिस्टेंस एजुकेशन के शंखनाद को यूनिवर्सिटी की अब तक की महान उपलब्धियों में से एक करार दिया है।

टीएमयू में डिस्टेंस एजुकेशन के प्रथम क्रम में यूजी स्तर पर बीबीए, बीकाम, बी-लिब के अलावा जैन स्टडीज, अंग्रेजी, हिन्दी, पालिटिकल साइंस, सोशियोलाजी पाठ्यक्रमों में बीए- आनर्स एवं पीजी स्तर पर एमकाम, एम-लिब, एमएस डब्ल्यू के संग-संग जैन स्टडीज, इकोनामिक्स, हिन्दी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी पाठ्यक्रमों में एमए प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। प्रो विपिन जैन ने आगे बताया कि डिस्टेंस एजुकेशन से संबंधित सभी यूजी और पीजी स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 निर्धारित है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित तिथि से पूर्व विवि के एडमिशन सेल से संपर्क कर सकते हैं। आनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु टीएमयू की वेबसाइट www.cdoe.tmu.ac.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top