झज्जर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ केसेक्टर-13 में टूटी हुई सडक़ों से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सड़क निर्माण कार्य की कवायद शुरू कर दी गई है। करीब 6 करोड़ की लागत से महीनेभर में सेक्टर-13 की सभी टूटी हुई सडक़ें बनाने का कार्य होगा। यह जानकारी भाजपा से पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने दी।
पूर्व विधायक कौशिक ने बताया कि सेक्टर 13 में सडक़ों का एचएसवीपी अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण होना है। कौशिक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कार्य व निर्माण सामग्री में गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए कहा है।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि हरियाणा की मनोहर के बाद अब नायब सरकार लोगों के हितों को लेकर पूरा ध्यान रख रही है। आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता आधार पर समाधान भी करवा रही है और समाधान शिविर लगाकर समस्याओं का निवारण भी कर रही है। उन्होंने बताया कि सैक्टर-13 में रहने वाले लोगों को भाजपा सरकार ने नायब सौगात दी है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने यहां के निवासियों की टूटी हुई सडक़ों की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए नये सिरे से सडक़ों के बनाये जाने की मांग प्रदेश की भाजपा सरकार से की थी। जिसके बाद एचएसवीपी की ओर से टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
अब इसको लेकर काम शुरू हो गया है। पहले जहां-जहां सडक़ें बनाई जानी है वहां उचित साफ-सफाई करवाई जा रही है और उसके बाद ही सडक़ बनाने का कार्य होगा। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे और एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बाला जोशी थे तब उन्होंने सेक्टर-13 की सडक़ों के संबंध में उनके समक्ष समस्याएं रखते हुए टूटी हुई सडक़ों को बनाये जाने की मांग की थी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई। मनोहर लाल के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी के समक्ष भी उन्होंने इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की थी। मगर विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने की वजह से यह काम नहीं हो पाया था लेकिन अब इसको लेकर काम शुरू होने की कवायद तेज हो गई। करीब 7 किलोमीटर दायरे में सेक्टर-13 की सभी सडक़ें बनाई जाएगी। इस कार्य पर अनुमानित करीब 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार के बाद अब नायब सरकार भी हर वर्ग के उत्थान की दिशा में सर्वजन हित को ध्यान रखते हुए निरंतर कार्य कर रही है। बिना किसी भेदभाव के भाजपा सरकार पूरे प्रदेश व बहादुरगढ़ हलके के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज