Haryana

हिसार : यौन उत्पीड़न का आरोपी एचएसीएस गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर

कुलभूषण बंसल को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस।

डीएसपी सुनील कुमार ने हांसी स्थि​त आवास से किया गिरफ्तार

हिसार, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुरूष कर्मचारी के साथ याैन उत्पीड़न के आराेपी हांसी के पूर्व एसडीएम रहे एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल

को पुलिस ने शनिशार काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आराेपी काे अदालत में पेश करके एक दिन का रिमांड लिया है। एचसीएस अधिकारी पर दलित व्यक्ति का यौन उत्पीड़न करने व विरोध

करने पर पिस्तोल की नोंक पर धमकाने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद दो दिन पूर्व

सरकार ने उक्त अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक दलित व्यक्ति के यौन उत्पीड़न व पिस्तोल की नोंक पर

धमकाने के आरोपित एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल को जिले की सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार

को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया और इसके बाद उसे

अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर उसे एक दिन के रिमांड पर भेज

दिया।

शिकायतकर्ता का आरोप था कि अधिकारी ने गन पॉइंट पर उससे प्राइवेट पार्ट पर मसाज

कराई। उसने अपनी शिकायत एससी आयोग, सीएम विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश

सहित पुलिस अधिकारियों को शिकायत भेजकर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद

सिविल लाइन थाना में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने शुक्रवार

को अदालत में पीड़ित के बयान दर्ज कराए थे। इसके बाद पुलिस ने हांसी में बंसल के घर

पहुंचकर जांच की। पीड़ित के बयान और सबूतों के आधार पर डीएसपी सुनील कुमार ने कुलभूषण

बंसल को गिरफ्तार कर लिया।

मामले के अनुसार हांसी में एसडीएम रहे एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल पर दलित

समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने

का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई

और विरोध करने पर पिस्तोल से डराया। पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा

है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा

कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है।

इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top