Uttar Pradesh

उप्र में 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय असंवैधानिक

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त

– आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा पत्रक

मीरजापुर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदेश भर में 27 हजार परिषदीय स्कूलों को बंद करने के निर्णय का विरोध जताया।

जिलाध्यक्ष प्रो. बी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, दलित, पिछड़ा, सामान्य वर्ग के बच्चों से शिक्षा का अधिकार भी छीन लेना चाहती है। प्रदेश भर में 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय सरकार के नियत और नीति को दर्शाता है। पार्टी सरकार की निर्णय के खिलाफ लगातार आंदोलन करेगी।

काशी प्रांत के प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी भदोही सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा जैसी बुनियादी विषय पर भी पूंजीपतियों के इशारे पर सरकारी विद्यालयों को बंद कर शिक्षा के निजीकरण पर उतारू है। पार्टी मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी। पत्रक देने वालों में सुरेश सिंह, दिलीप सिंह गहरवार, सत्यम त्रिपाठी, सीमा खान, रविंद्र श्रीवास्तव व रमेश गुप्ता ने विचार व्यक्त किया। मोहन कुमार केसरी, संतोष सोनी, मनीष सिंह, सायला परवीन व पद्मिनी गुप्ता आदि रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top