नाहन, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवठी मझगांव में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौजन्य से भड़ाल्टू नृत्य की 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। यह कार्यशाला 28 नवंबर तक चलेगी, जिसमें विद्यालय के छात्रों को हाटी जनजातीय क्षेत्र के पारंपरिक भड़ाल्टू नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यशाला का उद्घाटन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. जोगिंद्र हाब्बी ने किया। इस अवसर पर पद्मश्री विद्यानंद सरैक, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार विजेता गोपाल हाब्बी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बीआर चौहान और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने बताया कि भड़ाल्टू नृत्य जिला सिरमौर की एक विलुप्त होती सांस्कृतिक विधा है, जिसे संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से नई पीढ़ी को इस नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि डॉ. जोगिंद्र हाब्बी ने बताया कि 15-16 वर्ष पहले उन्होंने पद्मश्री विद्यानंद सरैक और अन्य सांस्कृतिक दलों के सहयोग से इस नृत्य पर शोध कार्य किया था। इस अवसर पर गोपाल हाब्बी ने भड़ाल्टू नृत्य के परिधानों का निर्माण भी प्रस्तुत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर