HimachalPradesh

गोपाष्टमी पर नाहन में विशेष आयोजन, गौधन की पूजा अर्चना और हवन संपन्न

नाहन, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । आज गोपाष्टमी के अवसर पर गौधन की पूजा अर्चना की गई। मान्यता है कि दीवाली के बाद पड़ने वाली इस अष्टमी पर भगवान कृष्ण पहली बार गायों को चराने गए थे, जिससे यह पर्व गौधन की पूजा के रूप में मनाया जाता है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के माता बाला सुंदरी गौ सदन में गोपाष्टमी पर विशेष आयोजन किया गया।

गौ सदन में हवन के साथ-साथ गौधन को हरा चारा और गुड़ का भोग लगाया गया। दूर-दूर से लोग गौ सदन पहुंचकर गौधन की पूजा कर रहे हैं। पशु क्रूरता निवारण समिति की अध्यक्ष डॉ. नीरू शबनम ने बताया कि इस अवसर पर गौ सदन में कई विशेष आयोजन किए गए हैं। यह गौ सदन माता बाला सुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के सहयोग से संचालित है।

डॉ. नीरू शबनम ने कहा कि गोपाष्टमी के दिन को भगवान कृष्ण द्वारा गौधन को चराने जाने के रूप में मनाया जाता है और लोगों से अनुरोध किया कि अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें और नियमित रूप से उनकी सेवा करें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top