Uttrakhand

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया, सरकार को दी चेतावनी 

प्रदर्शन के बीच मीडिया से बातचीत करते उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार।

– गांधी पार्क से निकला युवाओं का हुजूम, पुलिस ने रोका तो प्रदर्शनकारियों के बीच हुई नोक-झोंक

– मांग न माने जाने पर केदारनाथ विस उप चुनाव में सरकार की नाकामियां बताएगा बेरोजगार संघ

देहरादून, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने और महिलाओं के 500 पद क्रिएट कर इस भर्ती में शामिल करने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार के नेतृत्व में काफी संख्या में युवा गांधी पार्क में एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस भी काफी मुस्तैद रही और हाथी बड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। बॉबी पवार ने अपनी मांग को रखते हुए सरकार से इस पर सकारात्मक पहल किए जाने की मांग की है। बॉबी पंवार ने सरकार को चेतावनी दी है कि मांग न माने जाने पर बेरोजगार संघ केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में घर-घर जाकर सरकार की नाकामियां बताएगा।

सचिवालय में हुई घटना को लेकर बॉबी पवार ने दी सफाई

गत दिनों उत्तराखंड सचिवालय में ऊर्जा सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ हुई घटना को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि इस घटना को लेकर उन पर तमाम आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। पुलिस का नोटिस मिला है। उन्होंने बयान दर्ज कराया है। आगे पुलिस कार्रवाई करेगी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top