HEADLINES

ईडी ने ठग किरण पटेल के खिलाफ दर्ज की शिकायत, 27 नवंबर को पेशी का नोटिस जारी

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत एक विशेष अदालत में गुजरात के कथित ठग किरण पटेल के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की है। न्यायालय ने पीसी का संज्ञान लेते हुए पेश होने का नोटिस जारी किया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने जारी एक बयान में कहा कि ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 28 अक्‍टूबर, 2024 को विशेष न्यायालय (पीएमएलए), श्रीनगर के समक्ष किरण पटेल पुत्र जगदीश भाई पटेल निवासी अहमदाबाद, गुजरात के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है। एजेंसी के मुताबिक अदालत ने अभियोजन पक्ष की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपित को 27 नवंबर को पेश होने का नोटिस जारी किया है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल 29 अगस्त को एक स्थानीय अदालत ने अहमदाबाद निवासी किरण पटेल को जमानत दी थी, जिन्हें मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में कथित तौर पर शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top