सिलीगुड़ी, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट पर मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते समय नेपाली आदिकवि भानुभक्त का अपमान करने का आरोप लगा है।
भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) के केंद्रीय प्रवक्ता ने यह आरोप लगाया है। केशवराज पोखरेल ने कहा कि बीरपाड़ा में भानुभक्त की मूर्ति के नीचे पार्टी उम्मीदवार के लिया प्रचार झंडे लगाए गए हैं। जब वे वहां गए तो फ्लेक्स खोलने के लिए कहने की बजाय कवि के सम्मान का नाटक किया। यह गोरखा राष्ट्र के लिए शर्म की बात है। सांसद ने हमारी भावनाओं, हमारी आदिकवि का अपमान किया है।
केशव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कहा था कि वह मदारीहाट में गोरखा उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन वैसा नहीं हुआ। राजू बिष्ट वहां जाकर पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्हें इस बात पर संदेह है कि वह खुद गोरखा हैं या नहीं, वह गोरखाओं का भला चाहते हैं या नहीं। इस मुद्दे पर सासंद राजू बिष्ट से प्रतिक्रिया मांगी गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार